वर्ल्डकप में इंग्लैंड को पिछले मैच में तीन विकेट से हराने वाली आयरलैंड टीम के खिलाफ भारत को चेताते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मेजबान टीम को बैंगलोर में रविवार को होने वाले इस मैच के लिये पूरी तरह तैयार रहना चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम बेहतर है लेकिन आयरिश चुनौती का सामना करने के लिये उसे तैयार रहना चाहिये.’ उन्होंने कहा, ‘आयरलैंड में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाल लक्ष्य का आसानी से पीछा किया. केविन ओब्रायन का प्रदर्शन जबर्दस्त था लिहाजा भारत को तैयार रहना होगा.’
विश्वकप 2003 में भारत को फाइनल तक ले जाने वाले गांगुली ने कहा कि धोनी को इस मैच से पहले अपने गेंदबाजी विकल्पों को भली भांति आजमाना चाहिये.
गांगुली ने कहा, ‘भारत के पास अपने गेंदबाजी आक्रमण की समीक्षा का मौका है. भारत को तय करना होगा कि तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना है या दो.’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत है. उनके पास युसूफ पठान जैसे गेंदबाज हैं जो दस ओवर फेंक सकते हैं.’