scorecardresearch
 

हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मैच में भारत का सामना इटली से

भारतीय टीम दिल्ली में 18 से 26 फरवरी तक होने वाले पहले ओलंपिक हॉकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में इटली से भिड़ेगी.

Advertisement
X

भारतीय टीम दिल्ली में 18 से 26 फरवरी तक होने वाले पहले ओलंपिक हॉकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में इटली से भिड़ेगी.

Advertisement

टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय पुरुष हाकी टीम को कनाडा, फ्रांस, पोलैंड, इटली और अमेरिका के साथ खेलना है. छह में से पहला ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ द्वारा जारी किये गए पहले चार क्वालीफायर के शेड्यूल के अनुसार भारत 19 फरवरी को अमेरिका से, 21 फरवरी को फ्रांस, 22 फरवरी को कनाडा और 24 फरवरी को पोलैंड से खेलेगा. एक दिन के विश्राम के बाद अंतिम क्लासीफिकेशन मैच खेले जायेंगे.

महिला टीम दक्षिण अफ्रीका, इटली, कनाडा, उक्रेन और पोलैंड से खेलेगी. महिला वर्ग में पहला मैच 18 फरवरी को उक्रेन से है जिसके बाद कनाडा (19 फरवरी), पोलैंड (21 फरवरी), दक्षिण अफ्रीका (22 फरवरी) और इटली (24 फरवरी) से खेले जायेंगे.

एफआईएच ने डबलिन (10 से 18 मार्च) में होने वाले पुरूष क्वालीफायर और बेल्जियम के एंटवर्प में 17 से 25 मार्च तक होने वाले महिला टीम के क्वालीफायर मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया.

Advertisement
Advertisement