scorecardresearch
 

आखिरी वनडे में भी भारत से हारा श्रीलंका

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवां और अंतिम वनडे भी 20 रन से जीत लिया. इसके साथ ही यह श्रृंखला अब 4-1 से भारत के नाम हो गई. इस तरह अब टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में ऑस्‍ट्रेलिया के बराबर हो गई है लेकिन दश्‍मलव अंकों के हिसाब से ऑस्‍ट्रेलिया ही फिलहाल नंबर वन बना रहेगा.

Advertisement
X

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवां और अंतिम वनडे भी 20 रन से जीत लिया है. इसके साथ ही यह श्रृंखला अब 4-1 से भारत के नाम हो गई. इस तरह अब टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में ऑस्‍ट्रेलिया के बराबर हो गई है लेकिन दश्‍मलव अंकों के हिसाब से ऑस्‍ट्रेलिया ही फिलहाल नंबर वन बना रहेगा. इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि विराट कोहली मैन ऑफ द सिरीज बने. 

Advertisement

भारत की ओर से इरफान पठान इस जीत के नायक रहे. उन्‍हें ने श्रीलंका के 5 विकेट चाटकाए. साथ ही पठान ने बल्‍लेबाजी में भी जौहर दिखाए और 29 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारतीय टीम की ओर से रखे गए 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 45.4 ओवरों में 274 रन पर ही ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल स्कोर में अभी 13 रन ही जुड़े थे कि तिलकरत्ने दिलशान खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. दिलशान को इरफान पठान ने जहीर खान के हाथों लपकवाया.

इसके बाद उपुल थरंगा ने थिरिमाने के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. थरंगा को 31 रन के निजी योग पर पठान ने अपना दूसरा शिकार बनाया. पठान की गेंद पर थरंगा को अजिंक्य रहाणे ने कैच किया. दिनेश चांदीमल कुछ खास नहीं कर सके और वह आठ रन बनाकर अशोक डिंडा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

Advertisement

इस मुकाबले में कप्तान की भूमिका निभा रहे एंजेलो मैथ्यूज 13 रन बनाकर रन आउट हो गए. मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा. लाहिरू थिरिमाने 81 के योग पर कोहली द्वारा रन आउट हो गए जबकि चामारा कापूगेडारा नौ रन बनाकर जहीर खान की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए.

जीवन मेंडिस 72 रन पर पठान का शिकार बने. पठान ने थिसारा परेरा को कोहली के हाथों कैच कराकर पवैलियन लौटाया. परेरा 18 रन बना सके. इसके बाद पठान ने विचित्र सेनानायके को सात रन की व्यक्तिगत रन संख्या पर बोल्ड कर दिया.

अशोक डिंडा ने अंतिम विकेट रूप में लसिथ मलिंगा को 10 रन के योग पर आउट कर श्रीलंका की पारी को समेट दिया. नुवान प्रदीप बिना खाता खोलने नाबाद लौटे. भारत की ओर से पठान ने पांच विकेट झटके जबकि डिंडा ने दो एवं जहीर खान ने एक विकेट लिया.

भारत की पारी
श्रीलंका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्‍य रखा है. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 294 रन बनाए.

भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन गौतम गंभीर ने बनाए. गंभीर ने 88 रनों की पारी खेली. उसके बाद मनोज तिवारी और कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली. श्रीलंका की ओर से मलिंगा ने 3 विकेट झटके जबकि नुवान प्रदीप को 2 और थिसारा परेरा तथा सचित्रा सेनानायके को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

गंभीर ने 88 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली और इस बीच तिवारी (65) के साथ चौथे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की. बीच में भारत ने जब तीन विकेट जल्दी गंवा दिये तब धोनी ने 38 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन ठोके तथा इरफान पठान (नाबाद 29) के साथ सातवें विकेट के लिये 77 रन जोड़े. श्रीलंका की तरफ से लसिथ मालिंगा ने 64 रन देकर तीन विकेट लिये.

श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त लेने वाले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वीरेंद्र सहवाग को विश्राम देने के कारण उनकी जगह लेने वाले अंजिक्या रहाणे (9) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. मुंबई का यह बल्लेबाज थिसारा परेरा की अंदर आती गेंद को नहीं समझ पाया और पगबाधा आउट हो गया.

गंभीर ने लसिथ मालिंगा पर दो चौके जड़कर हाथ खोले. इनमें से पहले चौके से उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किये. उन्होंने इसके बाद कार्यवाहक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भी यही सबक सिखाया लेकिन श्रृंखला में दो शतक जड़ने वाले उप कप्तान विराट कोहली (23) अपना दूसरा मैच खेल रहे नुवान प्रदीप की कोण लेती गेंद पर पगबाधा आउट हो गये.

Advertisement

भारत ने बल्लेबाजी पावरप्ले के दौरान तीन विकेट गंवाये. मालिंगा ने तिवारी को बाउंसर पर कैच देने के लिये मजबूर किया और फिर अगली गेंद पर सुरेश रैना को स्लिप में कैच कराया. मालिंगा ने सचित्रा सेनानायके के अगले ओवर में प्वाइंट पर गंभीर का कैच भी लपका. तिवारी ने अपनी पारी में 68 गेंद खेलकर छह चौके जबकि गंभीर ने 99 गेंद खेली और सात चौके लगाये.

धोनी ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने मालिंगा पर दो चौके लगाकर शुरुआत की तथा 17वां रन पूरा करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 3113 रन बनाये हैं. धोनी ने इसके बाद परेरा पर लगातार तीन चौके जड़े लेकिन मालिंगा की गेंद पर पुल करने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे कैच दे दिया. मालिंगा का यह वनडे में 200वां विकेट था.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, अशोक डिंडा, इरफान पठान, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा.

श्रीलंका: महेला जयवर्धने (कप्तान) , एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, नुवान कुलशेखरा, थिसारा परेरा, लाहिरू तिरिमन्ने, लसिथ मलिंगा, चामरा कापूगेदारा, रंगाना हेराथ, सचित्र सेनानायके, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना.

Advertisement
Advertisement