scorecardresearch
 

मनमोहन ने विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए शुभकामना दी.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए शुभकामना दी.

Advertisement

सिंह ने अपने निवास पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जीते. मेरी शुभकामना है.’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह भारत को विश्व कप विजेता के रूप में देखना चाहते हैं.

यह पूछे जाने पर कि भारतीय टीम में उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है, मनमोहन सिंह कुछ कहने वाले थे लेकिन फिर रूककर मुस्कुराते हुए बोले कि उनका पसंदीदा खिलाडी तो है लेकिन उसका नाम सार्वजनिक करना उनके लिए उचित नहीं होगा.

उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी से शुरू हो रहा विश्व कप दो अप्रैल तक चलेगा और इसका आयोजन भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. विश्व कप में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल दो अप्रैल को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होगा.

Advertisement
Advertisement