भारतीय क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ट्वेंटी-20 टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गई. आईसीसी ने ताजातरीन सूची सोमवार को जारी की.
श्रीलंका को हराकर ट्वेंटी-20 विश्व कप का खिताब जीतने वाले वेस्टइंडीज टीम पांच स्थानों की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
कैरेबियाई टीम के 121 अंक हैं जबकि खिताबी हार के बावजूद इस तालिका में शीर्ष पर कायम श्रीलंका के 127 अंक है.
सेमीफाइनल खेलने वाली पाकिस्तानी टीम तीन स्थानों के नुकसान के साथ छठे क्रम पर है.
बल्लेबाजों की सूची में भारत के सुरेश रैना पांचवें क्रम पर हैं. यह किसी भी भारतीय का इस रैंकिंग में सबसे ऊंचा स्थान है. शीर्ष 10 में दो बल्लेबाज शामिल हैं.
रैना के अलावा इसमें विराट कोहली का नाम है. कोहली 10वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की सूची में कोई भारतीय शीर्ष10 में जगह नहीं बना सका है.