scorecardresearch
 

भारत की जीत के लिये देश भर में की जा रही हैं दुआएं

सचिन तेंदुलकर ‘कृष्ण’ बने हुए हैं तो वीरेंद्र सहवाग ‘अर्जुन’, कहीं मंदिरों में पूजा हो रही है तो किसी जगह नुक्कड़ नाटक खेले जा रहे हैं और यह सब पूरे देश भर में भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर जीत के लिये किया जा रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ‘कृष्ण’ बने हुए हैं तो वीरेंद्र सहवाग ‘अर्जुन’, कहीं मंदिरों में पूजा हो रही है तो किसी जगह नुक्कड़ नाटक खेले जा रहे हैं और यह सब पूरे देश भर में भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर जीत के लिये किया जा रहा है.

देश भर में बच्चे से लेकर वृद्ध तक सबकी एक ही दुआ है कि मोहाली में होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करे. इससे इतना तो यह है कि बुधवार देश भर में सड़कें सूनी रहेंगी और लोग टेलीविजन सेटों पर चिपके रहेंगे.

कई कंपनियों ने आधी दिन की छुट्टी घोषित कर दी है जबकि कई कार्यालयों में मैच देखने के लिये बड़ी स्क्रीन लगा दी गयी है.

भारतीय टीम के लिये पूजा की जा रही है. मैसूर में क्रिकेट प्रेमियों ने अंजनेया स्वामी मंदिर में पूजा पाठ किया. जबलपुर में एक पेंटर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की भगवान कृष्ण जबकि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की अर्जुन के रूप में तस्वीर बनायी है.

Advertisement

इस पेंटर ने कहा, ‘हमने सचिन को कृष्ण और सहवाग को अर्जुन बनाया है. जिस तरह से महाभारत में इन दोनों युद्ध लड़ा उसी तरह से ये दोनों हमारे लिये विश्व कप जीतेंगे.’{mospagebreak} मथुरा में भारतीय टीम की जीत के लिये यमुना नदी की पूजा की गयी जिसमें 51 किलों दूध, विभिन्न तरह के चंदन, कुमकुम और फूलों का उपयोग किया गया. चुनावों में खड़े उम्मीद्वारों का अपनी जीत के लिये इस शहर में इस तरह से पूजा करना आम बात है.

मथुरास्था सर्व कर्म पांडित्य नाम के इस समूह के एक सदस्य ने कहा, ‘हमें पक्का विश्वास है कि यमुना जीत की कृपा से भारत मैच जीतेगा.’
भारत में हालांकि सभी महेंद्र सिंह धोनी की टीम की पाकिस्तान पर जीत के लिये दुआ नहीं कर रहे हैं. कश्मीर घाटी के कुछ लोगों ने खुले तौर पर पड़ोसी देश का समर्थन किया है.
पाकिस्तान की क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज पर 10 विकेट की जीत का यहां पटाखों के साथ स्वागत किया गया था जबकि भारत की आस्ट्रेलिया की जीत पर किसी तरह का जश्न नहीं मनाया गया.

घाटी में सेना ने ताइयान गांव में बड़ी टेलीविजन स्क्रीन लगायी है. इस गांव की आबादी 2500 है.

इस मैच को देखने के लिये कई लोगों ने छुट्टी का भी आवेदन कर दिया है.

Advertisement
Advertisement