आज इंग्लैड सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन है. टेस्ट के लिए टीम चुनी जाएगी लेकिन सेलेक्शन से पहले आई दो खबरों ने सेलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ा दिया है.
एक तरफ जहां वीरेंद्र सहवाग की उंगली में चोट लगी और उसमें 3 टांके भी लगे. वहीं दूसरी ओर जहीर खान को हैमस्ट्रिंग के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा. दो सीनियर खिलाडियों के चोटिल होने से कप्तान के साथ-साथ सेलेक्टर्स की परेशानी बढ़ गई है.
मुंबई में होने वाली इस मीटिंग में सेलेक्टर्स के लिए माथापच्ची करने के लिए कई मुद्दे होंगे लेकिन सबसे बड़ा सिरदर्द होगा ओपनिंग जोड़ी का फ्लॉप शो.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी की टीम की करारी हार से टेस्ट टीम पर कई सवालिया निशान लगे थे. हालांकि नए सीजन का आगाज टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर किया तो है लेकिन टीम की कई कमजोर कड़ियां अभी जुड़ी नहीं है.
सेलेक्टर्स की नई टीम का ये सबसे पहला और मुश्किल इम्तिहान भी है क्योंकि संदीप पाटिल और उनकी टीम को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं जो कतई आसान नहीं.