कप्तान रोस टेलर के शतक और विकेटकीपर क्रूगर वान विक के कैरियर के पहले अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 328 रन बनाए. खराब रोशनी के कारण पहले दिन 81.3 ओवर ही फेंके जा सके.
टेलर ने गुरुवार को कहा था कि वह भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार करेंगे और उन्होंने अपनी रणनीति पर अमल करते हुए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 127 गेंद पर 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 113 रन की जोरदार पारी खेली. उन्होंने डेनियल फ्लिन :33: के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 107 रन की साझेदारी की जब टीम 89 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी. टेलर का यह सातवां टेस्ट शतक है.
न्यूजीलैंड की ओर से वान विक (नाबाद 63) और मार्टिन गुप्टिल (53) ने भी अर्धशतक जड़े. वान विक ने डग ब्रेसवेल (नाबाद 30) के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन की अटूट साझेदारी करके न्यूजीलैंड की पारी को जल्द सिमटने से बचाया.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. प्रज्ञान ओझा (90 रन पर चार विकेट) न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने में सफल रहे लेकिन पहले टेस्ट में मैच आफ द मैच रहे रविचंद्रन अश्विन (82 रन पर एक विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों को जूझना पड़ा. भारत हैदराबाद में पहले टेस्ट में पारी और 115 रन की जीत के साथ दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है. शुक्रवार को निर्धारित ओवर नहीं फेंके जाने के कारण शनिवार को दूसरे दिन का खेल आधा घंटा जल्दी यानी सुबह नौ बजे शुरू होगा.
टेलर ने ओझा के ओवर में चार चौकों के साथ सिर्फ 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. फ्लिन ने कप्तान का अच्छा साथ निभाया लेकिन अश्विन ने उन्हें पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. फ्लिन ने 53 गेंद की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाए.
फ्लिन के आउट होने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव और अश्विन ने रन गति पर अंकुश लगाया जिसका फायदा मेजबान टीम को जेम्स फ्रेंकलिन (08) के विकेट रूप में मिला. रैना ने ओझा की गेंद पर गोता लगाते हुए मिडविकेट पर फ्रेंकलिन का शानदार कैच लपका.
टेलर ने ओझा की गेंद को वाइड लांग आफ पर छह रन के लिए भेजकर 101 गेंद में शतक पूरा किया. न्यूजीलैंड ने दूसरे सत्र में 30 ओवर में 132 रन जोड़े और इस दौरान दो विकेट गंवाए.
तीसरे सत्र में भारत की शुरूआत अच्छी रही. मेजबान टीम ने पांचवें ओवर में ही टेलर को पवेलियन की राह दिखा दी जो ओझा की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में पगबाधा आउट हुए.
वान विक ने इसके बाद ब्रेसवेल के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. वान विक काफी अच्छी लय में दिखे. उन्होंने यादव पर लगातार दो चौके जड़े जबकि अश्विन पर भी दो चौके मारे. अपना सातवां टेस्ट खेल रहे वान विक ने ओझा की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 60 गेंद में अपने कैरियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.
भारत ने 82वें ओवर में दूसरी नयी गेंद ली और यादव को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी. उनके तीन गेंद फेंकने के बाद ही हालांकि मैदानी अंपायरों इयान गाउल्ड और स्टीव डेविस ने खराब रोशनी के कारण खेल रोकने का फैसला किया जो दोबारा शुरू नहीं हुआ.