विशाखापट्टनम में लगातार भारी बारिश की वजह से भारत व न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच नहीं हो सका.
वैसे तो शनिवार को टी-20 मैच शाम 7 बजे से ही होना था, लेकिन बारिश न थमने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. बारिश के प्रकोप के कारण मैच का टॉस तक नहीं किया जा सका.
इसके साथ ही कैंसर से ठीक होकर मैदान में अपना कौशल दिखाने को बेकरार युवराज को थोड़ा और इंतजार करना होगा. हालांकि इस खास मौके पर युवराज को मोमेंटो भेंट किया गया.
क्रिकेट के इतिहास में 8 सितंबर का दिन ऐतिहासिक बनने से पहले ही बारिश ने उसमें खलल डाल दिया. युवराज ने कैंसर को मात देकर इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले थे. सभी की निगाहें इस जुझारू क्रिकेटर पर टिकी थी, लेकिन अभी मैच शुरू हो पाता कि बदरा झमाझम बरसने लगे.
एक घंटे से भी अधिक समय तक बारिश होने के कारण मैदान ताल में तब्दील हो गया. हल्की बारिश इसके बाद भी होती रही और इसलिए अंपायरों सुधीर असनानी और एस रवि तथा मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने रात सवा दस बजे की अंतिम समयसीमा का इंतजार किये बिना ही साढ़े आठ बजे मैच रद्द करने का फैसला कर दिया.
अब युवराज को वापसी के लिये 11 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. तब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा.
बारिश ने दुनियाभर में फैले युवराज के प्रशंसकों के अलावा 27 हजार की क्षमता वाले खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी खासा निराश किया. दर्शक दोपहर बाद से ही स्टेडियम में पहुंचने लगे थे. सभी को युवराज की वापसी का बेसब्री से इंतजार था और यही वजह थी कि स्टेडियम में तिल रखने की भी जगह नहीं थी.
युवराज दस महीने और अमेरिका में कीमोथेरेपी के तीन जटिल चक्रों से गुजरने के बाद वापसी कर रहे थे और इसलिए प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी उत्साहित था. युवराज के चेहरे की मुस्कान देखते ही बनती थी लेकिन बारिश आने से वह भी निराश थे.
पूर्व क्रिकेटर और टीवी कमेंटेटर रवि शास्त्री के साथ युवराज सिंह ने मैच से पहले बातचीत में कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से टीम इंडिया में कमबैक कर पाऊंगा, लेकिन कहते हैं कि दवा से बड़ी दुआ होती है. शायद यही कारण है कि मैं वापसी कर पाया. अब मेरा शरीर मेरा सही साथ दे रहा है. मैंने एनसीए में तीन महीने काफी मेहनत की है.'