scorecardresearch
 

भारत बनाम पाकिस्तान: विश्व कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी क्रिकेट मैदान पर होती हैं तो इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों में जोश, जज्बे और जुनून का स्तर चरम सीमा पर होता है.

Advertisement
X

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी क्रिकेट मैदान पर होती हैं तो इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों में जोश, जज्बे और जुनून का स्तर चरम सीमा पर होता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 30 मार्च को मोहाली में होना वाला मुकाबला कई मायनों में अहम है क्योंकि यह विश्व कप का सेमीफाइनल है और इस मैच से दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की भावनाएं भी जुड़ी हैं.

इस मैच की विजेता टीम को मुंबई में होने वाले विश्व कप के फाइनल का टिकट मिलेगा. यह मैच नतीजे के लिहाज से तो काफी अहम है ही लेकिन इसे राष्ट्रीय सम्मान की बात भी मानी जाती है.

मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार भारत की सरजमीं पर आमने-सामने होंगी. ये दोनों पड़ोसी देश विश्व कप में चार बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं जिसमें हर बार भारत ने बाजी मारी है.

Advertisement

हालांकि कुल मिलाकर देखा जाए तो रिकार्ड पाकिस्तान के पक्ष में जाता है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 119 वनडे मैचों में 69 बार जीत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement