विराट कोहली के अर्धशतक के बाद इरफान पठान और अशोक डिंडा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने एकमात्र ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 39 रन से हरा दिया.
भारत ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की 68 रन की पारी की मदद से तीन विकेट पर 155 रन बनाए थे. इसके बाद पठान (27 रन पर तीन विकेट) और डिंडा (19 रन पर चार विकेट) ने अपनी घातक गेंदबाजी के बूते मेजबान टीम को 18 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया.
इससे पहले कोहली ने 48 गेंद में 11 चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने अजिंक्य रहाणे (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 जबकि सुरेश रैना (नाबाद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन भी जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम तेजी से रन नहीं जुटा सकी और उसने श्रीलंका के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर बनाया. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत का न्यूनतम स्कोर पांच विकेट पर 163 रन था जो उसने ग्रास आइलेट में बनाया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर में 35 रन तक ही तिलकरत्ने दिलशान (00), उपुल थरंगा (05) और महेला जयवर्धने (26) के विकेट गंवा दिए. इरफान पठान ने दिलशान को पहले ओवर में बोल्ड करने के बाद अपने अगले ओवर में थरंगा को रैना के हाथों कैच कराया.
जयवर्धने ने उमेश यादव पर चार चौके जड़े लेकिन पठान ने अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर में उन्हें भी पगबाधा आउट कर दिया. लाहिरू थिरिमाने (20) और एंजेलो मैथ्यूज (31) ने इसके बाद 33 रन जोड़े लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पारी के नौवें ओवर में अपनी पहली गेंद पर ही थिरिमाने को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया.
मैथ्यूज भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और अशोक डिंडा ने उन्हें विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराके श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 96 रन कर दिया.
डिंडा ने 18वें ओवर में दिनेश चांदीमल (07), शामिंदा एरांगा (06) और लसिथ मलिंगा (00) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका की पारी का अंत किया और भारत को आसान जीत दिलाई.
भारत इससे पहले पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भी श्रीलंका को 4-1 से हराने में सफल रहा था जिससे वह दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बना था.
टी20 में भारत की यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि सितंबर में श्रीलंका में ही ट्वेंटी20 विश्व कप होना है.
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने ठोस प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बटोर सके. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 35 रन खर्च किए. मेजबान टीम की ओर से पहला टी20 खेल रहे शमिंदा एरांगा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. कोहली ने हालांकि श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से टी20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेली. इससे पहले रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने दिसंबर 2009 को मोहाली में 64 रन की पारी खेली थी.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही जब उसने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (06) का विकेट गंवा दिया जो एरांगा की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए.
कोहली एक बार फिर शानदार लय में दिखे. उन्होंने मैथ्यूज पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद एरांगा के ओवर में भी तीन चौके मारे. कोहली ने तिशारा परेरा पर लगातार तीन चौकों के साथ 5.4 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 50 तक रन पहुंचाया.सलामी बल्लेबाज रहाणे ने सजग शुरुआत की. उन्होंने परेरा की गेंद पर वाइड लॉंग ऑफ पर पारी का पहला छक्का जड़ा. कोहली ने इसके बाद रंगना हेराथ की गेंद को मिड आफ के उपर से चार रन के लिए भेजकर 10 चौकों की मदद से 32 गेंद में अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.
रहाणे हालांकि जीवन मेंडिस को उन्हीं की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में एक छक्का जड़ा. रहाणे का विकेट गंवाने के बावजूद कोहली ने आक्रामक तेवर जारी रखे.
उन्होंने मेंडिस की गेंद को डीप मिडविकेट के उपर से छह रन के लिए भेजा. कोहली को सुरेश रैना के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला और दोनों ने तेजी से रन बटोरे. श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने विकेट की तलाश में 17वें ओवर में गेंद एक बार फिर एरांगा को थमाई जिन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और कोहली को तीसरी गेंद पर ही लाहिरू थिरिमाने के हाथों कैच करा दिया.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16) और रैना ने अंतिम ओवर में कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.
मैच के लिए टीम इस प्रकार थी
भारत- आजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, मनोज तिवारी, सुरेश रैना, इरफान पठान, आर अश्विन, उमेश यादव, अशोक डिंडा.
श्रीलंका- तिलकरत्ने दिलशान, उपॉल थरंगा, दिनेश चंदीमाल, महेला जयवर्धने, एंजिलो मैथ्यूज, लहीरू थिरिमाने, तिशारा परेरा, जीवन मेंडिस, रंगना हीरथ, लसिथ मलिंगा, शमिंदा इरंगा.