scorecardresearch
 

विंडीज को हरा मनोबल ऊंचा करना चाहेगा भारत

क्वार्टर फाइनल में प्रवेश लगभग तय होने के बावजूद भारतीय टीम विश्व कप ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में रविवार को वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज करके नाकआउट चरण के लिये जरूरी आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी.

Advertisement
X

Advertisement

क्वार्टर फाइनल में प्रवेश लगभग तय होने के बावजूद भारतीय टीम विश्व कप ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में रविवार को वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज करके नाकआउट चरण के लिये जरूरी आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी.

यह मैच जीतकर भारत न सिर्फ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर लेगा और पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हुई पराजय के बाद खोया मनोबल भी हासिल कर लेगा.

गेंदबाजी और फील्डिंग में समस्याओं के अलावा भारत अभी तक सही टीम संयोजन नहीं तलाश पाया है जिस पर टीम प्रबंधन को संजीदगी से सोचना होगा. इस मैच में सभी की नजरें सचिन तेंदुलकर पर भी होंगी जो सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने की दहलीज पर है.

तेंदुलकर के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 शतक हो चुके हैं जिनमें 177 टेस्ट में 51 और 449 वनडे में 48 शतक शामिल है. चेपाक उनका पसंदीदा मैदान भी है जहां उन्होंने पांच टेस्ट शतक जड़े हैं. यदि वह रविवार को शतक जमाते हैं तो एक दिवसीय क्रिकेट में इस मैदान पर यह उनका पहला शतक होगा.

Advertisement

टीम के अब तक के औसत प्रदर्शन के बावजूद भारत की क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की है. वेस्‍टइंडीज से हारने पर भी महेंद्र सिंह धोनी की टीम नेट रनरेट के आधार पर अगले दौर में पहुंच जायेगी.

Advertisement
Advertisement