scorecardresearch
 

टी-20 अभ्‍यास मैच: टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप से पूर्व पी.सारा ओवल में शनिवार को खेले गए अपने पहले अभ्यास मुकाबले में श्रीलंका को 26 रन हरा दिया. टीम इंडिया के 146 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 120 रन ही बना सकी और 3 गेंद शेष रहते ही भारत ने यह मैच जीत लिया.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप से पूर्व पी.सारा ओवल में शनिवार को खेले गए अपने पहले अभ्यास मुकाबले में श्रीलंका को 26 रन हरा दिया. टीम इंडिया के 146 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 120 रन ही बना सकी और 3 गेंद शेष रहते ही भारत ने यह मैच जीत लिया.

Advertisement

श्रीलंका की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज कुमार संगाकारा रहे जिन्‍होंने 32 रनों की पारी खेली. संगाकारा को हरभजन ने अपना शिकार बनाया. श्रीलंका के तीन बल्‍लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल सके जबकि दो बल्‍लेबाजों ने भी इकाई अंक में ही रन बनाए.

भारत की ओर से इरफान पठान ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और केवल 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. लक्ष्‍मीपति बालाजी ने भी पठान का खूब साथ निभाया और उन्‍होंने भी 3 श्रीलंकाई बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. जहीर खान और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

टीम इंडिया की पारी
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद अर्धशतक से भारत ने शुरुआती झटकों से पार पाते हुए विश्व ट्वेंटी20 के लिये श्रीलंका के खिलाफ अपने अभ्‍यास मैच में पांच विकेट पर 146 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. धोनी ने 42 गेंद में नाबाद 55 रन बनाकर भारत को वापसी करायी, उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

Advertisement

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरू में मेहमान टीम के विकेट चटकाकर भारत को परेशानी में ला दिया था. भारतीय टीम एक समय चार विकेट पर 51 रन बनाकर जूझ रही थी, जिसके बाद धोनी ने रोहित शर्मा (37) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिये 78 रन की भागीदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका गौतम गंभीर के रूप में लगा जो पहले ही ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गये, जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना भी मजबूत नींव रखने में असफल रहे.

नुआन कुलशेखरा ने पांचवें ओवर में सहवाग (12) और रैना (13) को सस्ते में पवेलियन भेजकर श्रीलंका को शुरुआती सफलता दिलायी. विराट कोहली और युवराज सिंह से उम्मीद थी कि वे नैया पार लगायेंगे लेकिन एंजेलो मैथ्यूज ने कोहली को आठ रन पर आउट कर भारतीय उम्मीदों को झटका दिया. युवराज ने 12 गेंद में 11 रन बनाये जिसमें दो चौके शामिल थे.

हालांकि धोनी और रोहित ने टीम को मजबूती प्रदान की और स्कोर 100 रन से पार कराने में सफल रहे. अंतिम ओवर में रोहित 26 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो गये, उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार बार गेंद सीमा रेखा के पार करायी और एक छक्का जड़ा.

Advertisement
Advertisement