scorecardresearch
 

इंडियन ग्रां प्रीः विटेल को पोल पोजीशन

रेड बुल टीम के चालक सेबेस्टियन विटेल ने रविवार को होने वाली दूसरी इंडियन ग्रां पी की मुख्य रेस के लिए पोल पोजीशन हासिल किया है.

Advertisement
X
सेबेस्टियन विटल
सेबेस्टियन विटल

रेड बुल टीम के चालक सेबेस्टियन विटेल ने रविवार को होने वाली दूसरी इंडियन ग्रां पी की मुख्य रेस के लिए पोल पोजीशन हासिल किया है.

Advertisement

विटेल ने एक मिनट 25.283 सेकेंड के साथ शनिवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित क्वालीफाईंग सत्र में पहला स्थान हासिल किया.

रेड बुल टीम के दूसरे चालक मार्क वेबर ने क्वालीफाईंग में दूसरा स्थान हासिल किया.

मैक्लॉरेन टीम के चालक लुईस हेमिल्टन ने एक मिनट 25.544 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे जबकि फेरारी के चालक फर्नाडो अलोंसो ने एक मिनट 25.773 सेकेंड समय निकाला. अलोंसो रविवार को पांचवें स्थान से शुरुआत करेंगे.

Advertisement
Advertisement