भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व नेट पर जमकर अभ्यास किया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने फुटबॉल खेलकर शुरुआत की तथा इसके बाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कैचिंग का खूब अभ्यास किया.
सचिन तेंदुलकर ने नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की, वह इस साल के शुरू में बांग्लादेश में एशिया कप के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. उनके बाद शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और विराट कोहली ने अभ्यास किया.
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव तथा स्पिनर प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन ने भी जमकर अभ्यास किया. भारतीय खिलाड़ियों ने बाद में फुटबॉल खेलकर ही अभ्यास सत्र का समापन किया, भारतीय टीम ने शाम के सत्र में जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने सुबह के सत्र में अभ्यास किया.