विश्व कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीतकर आईसीसी एक दिवसीय रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने की कोशिश करेगी.
फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय टीम को शीर्ष रैंकिंग के लिये आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा. आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार चारों में से कोई भी टीम विश्व कप में नंबर वन टीम के रूप में उतर सकती है.
एक ओर भारत का सामना बुधवार से शुरू हो रही श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका से होगा, वहीं आस्ट्रेलियाई टीम सात मैचों की वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगी.