scorecardresearch
 

मुंबई के खिलाफ गौतम गंभीर खेलेंगे मैच

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर का बुधवार को टी-20 में मुंबई के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में खेलेंगे लेकिन अब वे वेस्ट इंडीज के दौरे पर भी नहीं जा सकेंगे.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

Advertisement

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर का बुधवार को टी-20 में मुंबई के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में खेलेंगे लेकिन अब वे वेस्ट इंडीज के दौरे पर भी नहीं जा सकेंगे.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला यह मैच टी-20 में लीग मुकाबलों में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच हो रहा है, जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंधे में लगी चोट का गंभीर ने स्‍कैन करवाया, जिसके बाद ये खबर आई कि वह मुंबई के खिलाफ आज का मैच तो खेलेंगे लेकिन वेस्‍टइंडिज दौरे पर वह नहीं जा पाएंगे.

कोलकाता को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई से अहम मुकाबला खेलना है. जो भी टीम हारेगी, टी-20 से बाहर हो जाएगी. मंगलवार को गौतम गंभीर के कंधे का एमआरआई स्कैन हुआ और इसके बाद उनके खेलने पर प्रश्नचिन्ह लग गया था.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में वेस्ट इंडीज के दौरे के लिए गौतम गंभीर को कप्तान बनाया गया है, लेकिन यदि वे नहीं जाएंगे, तो सुरेश रैना कप्तानी कर सकते हैं. सचिन तेंडुलकर औऱ वीरेंद्र सहवाग भी वेस्ट इंडीज नहीं जा रहे हैं.

गंभीर को मुंबई के साथ हुए कोलकाता के ईडन गार्डंस पर हुए अंतिम लीग मैच के दौरान चोट लगी थी. माना जा रहा है कि उनकी चोट भी वैसी ही है, जिससे कुछ समय पहले भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग जूझ रहे थे. हालांकि सहवाग इंग्लैंड में ऑपरेशन के बाद भारत आ गए हैं और अब वे ठीक हैं. गंभीर को 2008 में भी कंधे पर चोट लगी थी, जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए थे.

Advertisement
Advertisement