विश्व कप से पहले आस्ट्रेलियाई टीम के लिये कप्तान रिकी पोंटिंग का उंगली की चोट से तेजी से उबरना अच्छी खबर है. लेकिन टीम के फिजियो एलेक्स काउंटोरिस पोंटिंग को नेट पर अभ्यास कराने के लिये काफी सचेत हैं.
पोंटिंग एशेज श्रृंखला के दौरान अपनी उंगली में चोट लगा बैठे थे और मेलबर्न के विशेषज्ञ ग्रेग होए ने उनकी जांच के बाद काउंटोरिस को इस आस्ट्रेलियाई कप्तान के रिहैबिलिटेशन में जाने की सलाह दी थी.
काउंटोरिस ने कहा, ‘हमने कल विशेषज्ञ से बात की थी और वह रिकी की चोट से उबरने की प्रक्रिया से काफी खुश है. यह अच्छा संकेत है. हम अगले दो हफ्ते में देखेंगे कि पोंटिंग कितने ठीक हो पाते हैं.’