scorecardresearch
 

इंग्लैंड से होगा करीबी मुकाबला: सचिन

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी सीरीज में करीबी मुकाबला होगा तथा पिछले इतिहास का इसके परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी सीरीज में करीबी मुकाबला होगा तथा पिछले इतिहास का इसके परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि हमें इन बातों (पिछले साल इंग्लैंड से 0-4 से हारने) को पीछे छोड़ने की जरूरत है. वैसे उस श्रृंखला के तुरंत बाद इंग्लैड जब भारत आया तो हमने उन्हें (एकदिवसीय श्रृंखला में) 5-0 से हराया था जिसे नहीं भुलाया जा सकता. पूर्व में काफी कुछ हुआ है. यह पूरी तरह से नयी श्रृंखला है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है.’ उन्होंने एयरटेल के ‘टाक टु मी लाइव’ कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट प्रशंसकों से कहा, ‘यह अच्छी और दिलचस्प श्रृंखला होगी और इसमें काफी करीबी मुकाबला होगा.’

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 15 नवंबर से शुरू होगा और तेंदुलकर ने कहा कि टीम कल से अभ्यास शुरू करेगी. उन्होंने एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में कहा, ‘टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों ने प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. हम अहमदाबाद जाने से पहले कल अपना अभ्यास सत्र शुरू कर रहे हैं. हमारे पास टीम के रूप में अभ्यास करने के लिये अभी छह सात दिन का समय है.’

भारत के क्रिकेट प्रशंसकों को तेंदुलकर से बात करने का मौका मिला तथा उन्होंने कई दिलचस्प सवाल पूछे तथा अपनी बातें रखी. एक प्रशंसक ने पूछा कि राष्ट्रीय टीम में जगह कैसे बनायी जाए तो दूसरे का सवाल था कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम से जुड़ने का तरीका क्या है. कोलकाता के एक प्रशंसक ने तेंदुलकर से कहा कि वह एक बार उनका नाम ले दे और जब इस स्टार बल्लेबाज ने उस प्रशंसक का नाम लिया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.

महाराष्ट्र के एक प्रशंसक ने उनसे आम बोलचाल की भाषा में बात करके उनकी कापी बुक ‘कवर ड्राइव’ की प्रशंसा की तथा उन्हें 100 वर्ष तक खेलने की शुभकामनाएं दी. तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या किसी गेंदबाज से वह खौफजदा हुए, उन्होंने कहा, ‘मैं कभी किसी गेंदबाज से नहीं डरा लेकिन कुछ का मैं सम्मान करता हूं. आखिरकार आउट होने के लिये केवल एक गेंद पर्याप्त होती है.’ ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान के बारे में तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं वास्तव में आस्ट्रेलियाई सरकार से यह सम्मान पाकर खुश हूं. ऑस्ट्रेलिया से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं. पिछले 20 साल से यानी 1991 से मैं आस्ट्रेलिया में खेलता रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने वहां छह सात श्रृंखलाएं खेली. ये श्रृंखलाएं काफी चुनौतीपूर्ण थी. जब आप वहां अच्छा प्रदर्शन करते हो तो लोग उस पर ध्यान देकर आपके प्रयास और प्रदर्शन की तारीफ करते हैं. मुझे सही समय पर अपना कौशल दिखाने का मौका मिला.’ एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि अब वह गेंदबाजी क्यों नहीं करते हैं, तेंदुलकर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के 2007-08 के दौरे के बाद मैंने गेंदबाजी में कटौती की. जब जरूरत पड़ी तब मैंने गेंदबाजी की और अब हमारे पास टीम में अच्छे गेंदबाज हैं. इसलिए मुझे गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं है.’

Advertisement
Advertisement