रविंदर जडेजा ने नीलामी में खुद पर लगी मोटी रकम के अनुरूप आलराउंड प्रदर्शन करके पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल-5 के छठे मैच में यहां डेक्कन चार्जर्स पर 74 रन से धमाकेदार जीत दिलायी. चेन्नई की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है.
आईपीएल नीलामी में 20 लाख डालर में बिके जडेजा ने पहले बीच के ओवरों में 29 गेंद पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 48 रन बनाये और फिर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर पांच विकेट लिये.
जडेजा (48) और ड्वेन ब्रावो (43) रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. फुफ डि प्लेसिस ने 39 रन बनाए.
टॉस हारने के बाद डेक्कन चार्जर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और प्लेसिस ने पारी की शुरुआत की लेकिन विजय पहले ही ओवर में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उस समय टीम का कुल योग भी दो ही था. विजय को अंकित शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना भी 16 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए. डैनियल क्रिस्टियन ने रैना को अपनी ही गेंद पर लपका. प्लेसिस 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें टी. पी. सुधींद्र ने अपना शिकार बनाया. प्लेसिस ने 25 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका व चार छक्के लगाए.
सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ ने 20 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली. क्रिस्टियन ने उन्हें भी अपना शिकार बनाया। भरत चिपली ने उनका कैच लपका.
जडेजा ने 29 गेंदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने तीन चौके व तीन छक्के लगाए. अंतिम ओवरों में ड्वेन ब्रावो ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 18 गेंदों पर 43 रन ठोंक डाले. अपनी इस आक्रामक पारी के दौरान ब्रावो ने पांच बड़े-बड़े छक्के लगाए.
चार्जर्स की ओर से डेल स्टेन और क्रिस्टियन ने दो-दो विकट झटके जबकि अंकित शर्मा और सुधीन्द्र के खाते में एक-एक विकेट गया.