जमैका की एथलीट शैली एन फ्रेजर प्राइस ने बीजिंग ओलंपिक की सफलता को दोहराते हुए लंदन ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण जीत लिया है.
मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैंपियन ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 10.75 सेकेंड का समय लिया. उन्होंने बीजिंग में यह दौड़ 10.78 सेकेंड में पूरी की थी. फ्रेजर ने बीते साल विश्व चैंपियनशिप में भी पहला स्थान हासिल किया था.
अमेरिका की कार्मेलिटा जेटर ने 10.78 सेकेंड के साथ रजत हासिल किया. जबकि जमैका की ही वेरोनिका कैंपबेल ब्राउन को कांस्य मिला. वेरोनिका ने 10.81 सेकेंड समय लिया.