इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को खेल भावना के विपरीत आचरण किया. उन्होंने कैच गिराने के बावजूद इसके लिये अपील की जिसके कारण तीसरे अंपायर की मदद लेनी पड़ी.
चाय के विश्राम के बाद भारत का स्कोर जब तीन विकेट पर 259 रन था तक कोहली जो तब चार रन पर खेल रहे थे, ने ग्रीम स्वान की गेंद कट करने का प्रयास किया लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में ट्रॉट के पास पहुंच गयी. गेंद ट्रॉट की हथेली पर लगकर उछल गयी.
उन्होंने कैच करने के लिये डाइव लगाई लेकिन तब भी कैच नहीं कर पाये. इसके बावजूद उन्होंने कैच के लिये अपील की जिसके कारण मैदानी अंपायरों को तीसरे अंपायर सुधीर असनानी की मदद लेनी पड़ी.
लेकिन टेलीविजन रीप्ले से साफ हो गया कि जब उन्होंने डाइव लगाकर कैच करने की कोशिश की तो गेंद उनके हाथ से छिटककर नीचे गिर गयी थी. अभी यह देखना बाकी है कि मैच रेफरी रोशन महानामा उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं क्योंकि उनका आचरण खेल भावना के विपरीत रहा.