दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जाक कैलिस का मानना है कि लॉर्ड्स में उनकी टीम के खिलाफ इस हफ्ते होने वाले श्रृंखला के अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम से बाहर किए गए केविन पीटरसन वापसी करेंगे.
इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने पीटरसन को बाहर करने का फैसला तब लिया जब इस तरह की रिपोर्ट आई कि हैडिंग्ले में ड्रा हुए दूसरे टेस्ट के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को कुछ एसएमएस भेजे जिसमें माना जा रहा है कि कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लवार के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गई थी.
पीटरसन ने हैडिंग्ले में 149 रन की पारी खेली जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत लगभग 50 का है लेकिन यह भी उन्हें टीम से बाहर होने से नहीं बचा पाया.
कैलिस ने लॉर्ड्स पर कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि वे इस मुद्दे को सुलझा लेंगे. वह काफी अच्छा खिलाड़ी है. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे समझौते पर पहुंचेंगे और इस मामले को सुलझा लेंगे.’