scorecardresearch
 

कलमाडी ने कहा, हमारे पास छुपाने को कुछ नहीं

राष्ट्रमंडल खेलों में वित्तीय अनिमितताओं के आरोपों का कड़ाई से खंडन करते हुए इन खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने यहां कहा सभी सौदों में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है और एक-एक पैसे का हिसाब किताब रखा गया है.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों में वित्तीय अनिमितताओं के आरोपों का कड़ाई से खंडन करते हुए इन खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने यहां कहा सभी सौदों में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है और एक-एक पैसे का हिसाब किताब रखा गया है.

Advertisement

ब्रिटिश मूल कंपनी एएम फिल्मस के साथ आयोजन समिति के कथित रूप से अनियमित वित्तीय लेन देन के घोटाले के खुलासे के एक दिन बाद संवाददाताओं से खचाखच भरे प्रेस कांफ्रेस में कलमाड़ी ने इन आरोपों को कि पूरी तरह से आधारहीन और बेबुनियाद बताया और उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जो आयोजन समिति की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.

कलमाड़ी ने कहा कि हमारे पास छिपाने के लिये कुछ भी नहीं है. आयोजन समिति में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाई जा रही है. चैनलों में ‘मनी ट्रेल’ की जो कहानियां आ रही हैं वे सब की सब गलत हैं. एक-एक पैसे का हिसाब रखा गया है. इन आरोपों से हमें काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मुझे काफी दुख हुआ है कि इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाये गये हैं. मैं इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन करता हूं. ऐसे समय में ये आरोप इन खेलों के लिये मनोबल गिराने जैसे हैं.{mospagebreak}
चैनलों में इस बारे में आये समाचारों से नाराज कलमाड़ी ने कहा कि मैं ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे सोच रहा हूं जिसमें चैनल पर मानहानि का मुकदमा करना शामिल है. राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति ने पिछले साल लंदन में क्वीन्स बेटन रिले के लांच के मौके पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से साफ इंकार किया.

Advertisement

आयोजन समिति के प्रवक्ता ललित भनोट ने एक बयान में कहा कि दिल्ली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति कहना चाहती है कि सभी भुगतान करने में हमने उचित प्रकिया अपनाई है, विदेशी मुद्रा में भुगतान के लिए कार्यकारी बोर्ड और भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति ली गई. सभी भुगतान इसी के बाद किये गये. आयोजन समिति ने कहा कि उसे 29 अक्तूबर को बेटन रिले के लांच समारोह में कथित अनियमितताओं से संबंधित कोई संवाद नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि इस मामले में हमें कोई आधिकारिक संवाद नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के ईमेल के जवाब में लंदन में भारतीय उच्चायोग ने आधिकारिक कार मुहैया कराने वाले के रूप में एएम कार एंड वैन लिमिटेड की सिफारिश की. भुगतान उच्चायोग की दर के मुताबिक किया गया.

केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा राष्ट्रमंडल खेलों के निमार्ण कार्यो में अनिमियतताओं के बारे एक सवाल के जवाब में कलमाड़ी ने कहा कि आयोजन समिति को इससे सीधा कुछ लेना देना नहीं है क्योंकि निमार्ण कार्य आयोजन समिति नहीं करा रही है.

Advertisement
Advertisement