अब समय आ गया है भारत दूसरी बार विश्व कप क्रिकेट ट्राफी जीते, इस तरह की इच्छा 28 साल पहले विश्व चैंपियन बनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने व्यक्त की है.
कपिल ने आशा व्यक्त की कि धोनी वह कप्तान हो सकता है जो देश को दूसरी बार विश्व कप दिला सकता है.
एक कार्यक्रम के लिये यहां आये कपिल ने कहा कि मै उन्हे (धोनी टीम) शुभकामना देता हूं और चाहता हूं कि वह विश्व कप विजेता कप्तान के रूप में मेरे के साथ बैठे. मै 28 साल से इंतजार कर रहा हूं. हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिये. टीम का प्रत्येक खिलाड़ी यह सोच कर मैदान में जाए कि उसे विश्व कप जीतना है. टीम में विश्व कप जीतने की क्षमता है.
कपिल ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी कमजोर है.
उन्होंने कहा कि हमने इस गेंदबाजी के आक्रमण से अभी सात मैच खेले हैं और अभी तक सब ठीक रहा है, सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिये गेंदबाजों ने कुछ तो किया ही होगा.