दिल्ली में रविवार को आयोजित हुई एयरटेल हाफ मैराथन में केन्या के एडविन किपयेगो विजेता बने. उन्होंने एक घंटे 55 सेंकंड के समय के साथ हाफ मैराथन के पुरुषों के वर्ग में जीत हासिल की. भारतीय पुरुषों में राहुल कुमार पाल शीर्ष स्थान पर रहे.
महिला वर्ग में इथोपिया की यिमेर वुडे के सिर सजा ताज
वहीं दसूरी तरफ महिलाओं के वर्ग में इथोपिया की यिमेर वुडे ने एक घंटा 11 मिनट और 10 सेंकंड का समय लेकर दिल्ली हाफ मैराथन रेस जीती. सुधा सिंह भारतीय महिलाओं में शीर्ष स्थान पर रहीं. इस मैराथन में अभिनेत्री बिपाशा बसु, पूर्व क्रिकेटर एस श्रीकांत, रिलायंस के अनिल अंबानी के साथ कई बड़ी−बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
रविवार सुबह 6.30 बजे रेस की शरुआत जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से हुई. बिपाशा बसु ने झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत की.