इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 15 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व गुरुवार को हरियाणा के आक्रमण की बखिया उधेड़कर तीसरे और आखिर अभ्यास क्रिकेट मैच में जमकर रन बटोरे.
केविन पीटरसन (110) ने शतक जमाया तो कप्तान एलिस्टेयर कुक (97) केवल तीन रन से सैकड़े तक पहुंचने से चूक गये. निक काम्पटन (74) और इयान बेल (नाबाद 57) ने भी अर्धशतक लगाये जबकि जोनाथन ट्राट (46) ने भी क्रीज पर अच्छा समय बिताया. इससे इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 408 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इंग्लैंड के लिये मुख्य बल्लेबाजों का लय में आना अच्छा संकेत है लेकिन उसे अभी तक मजबूत आक्रमण का सामना नहीं करना पड़ा. यही नहीं हरियाणा के कप्तान लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी केवल 11 ओवर किये और इस दौरान उन्होंने दो विकेट लेकर अंग्रेज बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. इससे एक बार फिर इंग्लैंड की स्पिनरों के खिलाफ कमजोरी उजागर हुई.
बहरहाल मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में दिनभर रन वर्षा होती रही. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कुक और काम्पटन ने पहले विकेट के लिये 166 रन की साझेदारी करके हरियाणा के मध्यम गति के गेंदबाजों को कुंद करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी. कुक ने तो शुरू से ही गेंद को सीमा रेखा पार भेजने की रणनीति अपनायी.
मिश्रा जब आक्रमण पर आये तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कुछ परेशानी हुई. इस लेग स्पिनर ने काम्पटन (नौ चौके और एक छक्का) और ट्राट (छह चौके) दोनों को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारतीय खेमे के लिये सकारात्मक संकेत भेजे.
पीटरसन और बेल को हालांकि स्पिनरों के सामने खास परेशानी नहीं हुई. पीटरसन ने टेस्ट सीरीज से पहले फार्म में वापसी की तथा केवल 94 गेंद पर 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 110 रन बनाये. बाकी बल्लेबाजों को मौका देने के उद्देश्य से वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. स्टंप उखड़ने के समय बेल के साथ समित पटेल 11 रन पर खेल रहे थे. बेल ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये हैं.