scorecardresearch
 

IPL-5: रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने आईपीएल-5 के अंतर्गत रविवार को जारी लीग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है. पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 134 रन बनाएं और कोलकाता की पूरी टीम 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई.

Advertisement
X

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब ने पीयूष चावला (18 रन पर तीन विकेट) और भार्गव भट्ट (24 रन पर दो विकेट) की अनुशासित गेंदबाजी से 134 रन के स्कोर का बचाव करते हुए यहां आईपीएल-5 के रोमांचक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो रन से हराया.

इस हार से शाहरूख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गयी और उनके गेंदबाज सुनील नारायण का पांच विकेट का शानदार प्रदर्शन भी टीम के काम नहीं आ सका.

नारायण के पांच विकेट झटकने से किंग्स इलेवन पंजाब बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी जो इतना चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके कोलकाता कोलकाता नाइटराइडर्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 132 रन ही बनाने दिये.

पिछले दो मैचों में राजस्थान रायल्स और रायल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने वाली केकेआर ने हालांकि अपने सलामी बल्लेबाज जाक कैलिस (01) का विकेट जल्दी ही खो दिया लेकिन टीम 11वें ओवर तक दो विकेट पर 72 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी.

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब के चावला ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और भट्ट ने 24 रन देकर दो विकेट जबकि दिमित्रि मास्करेन्हास और हरमीत सिंह ने क्रमश: 34 और 27 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया और टीम को जीत दिलायी.

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन बनाए. मंदीप सिंह ने सबसे अधिक 36 रन बनाए जबकि डेविड हसी ने 32 रनों का योगदान दिया.

नाइट राइर्ड्स की ओर से स्पिनर गेंदबाज सुनील नारायन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. नारायन ने अपने चार ओवर को कोटे में सिर्फ 19 रन खर्च किए. रजत भाटिया को भी दो सफलता मिली.

पीयूष चावला 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. हरमीत सिंह ने 14 रन बनाए. मंदीप ने अपनी 34 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. हसी ने 31 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया.

हसी और मंदीप ने 21 रन के कुल योग पर कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (5) और शॉन मार्श (1) का विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े. यह पंजाब की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही.

इसके अलावा हरमीत और चावला ने नौवें विकेट के लिए 24 रन जोड़े. 85 रन के कुल योग पर हसी का विकेट गिरने के बाद पंजाब ने 49 रन के कुल योग अपने पांच विकेट गंवा दिए.

Advertisement
Advertisement