विवादों में घिरी कोच्चि आईपीएल फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई से फिर राहत मिल गयी, जिसने इसके भाग्य पर फैसला पांच दिसंबर तक के लिये टाल दिया है.
कोच्चि समूह के निवेशकों के अपनी हिस्सेदारी के पैटर्न पर अंतिम मिनट में समझौते पर पहुंचने के बाद इस फैसले को टाला गया है. आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में बीसीसीआई ने तीसरी बार अपना निर्णय स्थगित कर दिया है, इससे पहले कोच्चि को आंतरिक विवाद निपटाने के लिये एक महीने का नोटिस दिया गया था.
बीसीसीआई अध्यक्ष शंशाक मनोहर ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपनी हिस्सेदारी पैटर्न का खुलासा कर दिया है. हमारे कानूनी विशेषज्ञ इन दस्तावेजों का अध्ययन करेंगे. निवेशकों के साथ कोई चर्चा नहीं हुई क्योंकि हम कानूनी विशेषज्ञ नहीं है. बीसीसीआई मुंबई में पांच दिसंबर को इस पर फैसला करेगी.
आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी टीम बनने के सात महीने बाद कोच्चि टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गयी लेकिन कोच्चि के मालिकों ने बीती रात फ्रेंचाइजी को बचाने का अंतिम प्रयास किया.