ब्रैड हाज के चार विकेट और 17 गेंद में 33 रन की आक्रामक पारी की बदौलत कोच्चि ने टी-20 के लीग मैच में राजस्थान को आठ विकेट से हरा दिया.
राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है. हाज की अगुवाई में कोच्चि के गेंदबाजों ने पहले रायल्स को 97 रन पर समेट दिया. इसके बाद जीत का लक्ष्य 7.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. हाज 17 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं पार्थिव पटेल ने 14 गेंद में 21 रन बनाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ 12 गेंद में 29 रन बनाये जिसमें एक चौका और चार छक्के लगाये.
पिछले मैच में पंजाब से हारने वाली कोच्चि के इस जीत के बाद 13 मैचों में 12 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं शेन वार्न की राजस्थान रायल्स 13 मैच में 11 अंक लेकर उससे एक पायदान पीछे है.
आसान लक्ष्य मिलने के बावजूद कोच्चि के बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरूआत की. शान टैट के पहले ही ओवर में मैकुलम और कप्तान महेला जयवर्धने ने एक छक्का और दो चौके लगाये. चौथी ही गेंद पर मैकुलम हालांकि बाल बाल बच गए क्योंकि स्टम्प बिखेरने वाली यह गेंद नोबाल थी.
अगले ओवर में उन्होंने जैकब ओरम को तीन छक्के लगाये. ओरम ने हालांकि इस ओवर में जयवर्धने को डीप में खड़े अंकित चव्हाण के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेज दिया. कोच्चि का दूसरा विकेट चौथे ओवर में मैकुलम के रूप में गिरा लेकिन इसके बाद पटेल और हाज ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली कोच्चि की टीम के लिये हाज ने 13 रन देकर चार विकेट लिये. इससे पहले तेज गेंदबाजों आर पी सिंह और एस श्रीसंत ने राजस्थान को पारी की अच्छी शुरूआत नहीं करने दी.
राजस्थान ने पिछले मैच की टीम में छह बदलाव किये लेकिन यह फैसला गलत साबित हो गया. राजस्थान के लिये सर्वाधिक रन युवा अशोक मनेरिया ने बनाये. उसने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन जोड़े.
आर पी ने कोच्चि को पहली सफलता दिलाई, जब फैज फजल फुलटास गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. श्रीसंत ने फिर बेहतरीन गेंद पर राहुल द्रविड़ को पवेलियन भेजा. द्रविड़ ने स्लिप में ओवैस शाह को कैच थमाया.
अजिंक्य रहाणे ने श्रीसंत को मिडविकेट पर चौका लगाया लेकिन इसी ओवर में पगबाधा आउट हो गए. शेन वाटसन ने आठवें ओवर में पद्मनाभन प्रशांत को तीन छक्के लगाये लेकिन अगले ओवर में पी परमेश्वनर ने इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चलता किया.
इसके बाद से हाज ने पीनल शाह, जैकब ओरम और शेन वार्न को आउट करके मैच पर कोच्चि की पकड़ मजबूत कर दी.
इस आस्ट्रेलियाई स्पिनर की गेंद पर स्वीप शाट खेलने के प्रयास में शाह ने लांग आन पर वाय ज्ञानेश्वर राव को आसान कैच थमाया. ओरम और वार्न बोल्ड हुए. दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे मनेरिया ने कुछ उपयोगी रन बनाये. उसकी पारी का अंत भी हाज ने किया.
इससे पहले रविंदर जडेजा और हाज ने मिलकर अंकित चव्हाण को रन आउट किया. परमेश्वरन ने आखिरी बल्लेबाज नयन जोशी को 19वें ओवर में पवेलियन भेजकर राजस्थान की पारी का पटाक्षेप कर दिया.