scorecardresearch
 

रैंकिंग में कोहली नं. 2, टॉप 10 में तीन भारतीय

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से जारी रैंकिंग में विराट कोहली ने अपने करियर के सबसे बेहतर रैंकिंग हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से जारी रैंकिंग में विराट कोहली ने अपने करियर के सबसे बेहतर रैंकिंग हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

Advertisement

भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती. भारतीय उप कप्तान कोहली इस सीरीज से पूर्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे लेकिन सीरीज में बेहतर प्रदर्शन और 296 रन बनाने की वजह से उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने करियर की बेहतरीन रेटिंग हासिल करते हुए 866 अंक जुटाए. श्रीलंका में हुए चौथे वनडे में उन्होंने नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी और भारत ने इस मैच को छह विकेट से जीता था.

कोहली से ऊपर अब केवल दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला हैं जिनके कोहली से 13 अंक ज्यादा हैं. अगर अमला इग्लैंड के साथ 24 अगस्त से शुरू होने वाले पांच वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं तो कोहली उन्हें पछाड़ सकते हैं.

Advertisement

कोहली के साथ ही शीर्ष 10 बल्लेबाजों में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी पांचवें और गौतम गंभीर 10वें स्थान पर हैं. भारत के अन्य बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग 26वें, सुरेश रैना 30वें और रोहित शर्मा 54वें स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement