scorecardresearch
 

पूनिया ने अमेरिका में स्वर्ण जीतकर ओलंपिक में जगह बनायी

कृष्णा पूनिया ने अमेरिका के पोर्टलैंड में फिलिंग थ्रो मीट में महिलाओं की चक्का फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर अगले साल लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया.

Advertisement
X
कृष्णा पूनिया
कृष्णा पूनिया

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता एथलीट कृष्णा पूनिया ने अमेरिका के पोर्टलैंड में फिलिंग थ्रो मीट में महिलाओं की चक्का फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर अगले साल लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया.

Advertisement

पूनिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 61.12 मीटर चक्का फेंका जो उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. यह लंदन ओलंपिक 2012 के बी क्वालीफिकेशन के स्तर 59 . 50 मीटर से भी बेहतर है.

पिछले साल दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद घुटने की चोट से परेशान रही पूनिया ने इसके बाद पहली बार इतना अच्छा प्रदर्शन किया. आसमान में बादल छाये होने और काफी ठंड के बावजूद पूनिया ने लगातार एक जैसा प्रदर्शन किया.

उन्होंने चार बार 60 मीटर से अधिक दूरी तक जबकि दो बार 61 मीटर से अधिक चक्का फेंका. पूनिया नवंबर के पहले सप्ताह में स्वदेश लौटेगी.

पूनिया जुलाई से पूर्व ओलंपिक चैंपियन मैक विल्किन्स की देखरेख में पोर्टलैंड के ओर्गोन में कोनकोरडिया यूनिवर्सिटी के थ्रो सेंटर में अभ्यास कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement