वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा अगले महीने होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम से जुड़ेंगे.
टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज लारा के अलावा हैंपशर के हरफनमौला सीन इरविन भी टीम के साथ होंगे. जिम्बाब्वे की टीम दुबई में दो और भारत में दो अ5यास मैच खेलेगी.
इरविन ने सात साल बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में वापसी की है जिन्हें अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है.
इरविन ने इस सप्ताह इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में हैंपशर को छोड़कर जिम्बाब्वे के लिये खेलना शुरू किया था. उन्होंने 2001 से 2004 के बीच पांच टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले हैं. इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट प्रशासकों के साथ विवाद के कारण उन्होंने देश छोड़ दिया.
टीम: एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), रेगिस चाकाबवा, चार्ल्स कोवेंट्री , ग्रीम क्रेमर, क्रेग इरविन, सीन इरविन, ग्रेग लैंब, शिंगी मसाकाजा, क्रिस पोफू, रे प्राइस, एड रेंसफोर्ड, ततेंडा तायबू, ब्रेंडन टेलर, प्रोस्पर उत्सेया, सीन विलियम्स.