कॉमनवेल्थ गेम्स पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की काली निगाहें हैं. खुफिया विभाग की जानकारी के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से उन इलाकों की जानकारी मांगी है, जहां हमलों की आशंका है. दिल्ली पुलिस से सुरक्षा इंतजाम की रिपोर्ट भी मांगी गई है.
आतंक का काला खेल खेलने वाले अब देशों को जोड़ने वाले खेलों को खराब करने की फिराक में हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अब लश्कर-ए-तैयबा भारत में होनेवाले कॉमनवेल्थ खेलों पर साजिशों का जाल जकड़ना चाहता है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय को ये खुफिया जानकारी मिली है कि खेलों के दौरान आतंकी संगठन लश्कर दिल्ली में कई जगहों पर हमले कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों का मकसद कत्लेआम के साथ-साथ खौफ फैलाना भी है. मुमकिन है कि आतंकी खेलों की जगहों पर सीधे हमला ना करके उस दौरान दिल्ली की दूसरी छोटी जगहों पर धमाके करें.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से उन तमाम इलाकों की लिस्ट मांगी है जिनपर आतंकी हमले का खतरा है. मंत्रालय ने इन इलाकों में सुरक्षा इंतजामों की जानकारी भी मांगी है.{mospagebreak}हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि कॉमनवेल्थ के दौरान खेल की जगहों, स्टेडियमों, होटलों और खिलाड़ियों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है, फिर भी खुफिया खबरों की मानें तो आतंकवादी डराने के मकसद से हमले का कोई भी तरीका अपना सकते हैं. खबरें ये भी हैं कि धमाकों के लिए रिमोट या मोबाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसीलिए दिल्ली के कुछ इलाकों में जैमर लगाने पर भी विचार हो रहा है.