scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन: पेस-स्टेपानेक की जोड़ी फाइनल में

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं.

Advertisement
X
लिएंडर पेस
लिएंडर पेस

Advertisement

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं.

गुरुवार को पुरुषों की युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी का सामना स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होना था.

मुकाबला शुरू होने के बाद कुछ देर बाद लोपेज की बाएं पिंडली में कुछ समस्या उत्पन्न हुई, जिसके बाद स्पेनिश जोड़ी को रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर जाने पर मजबूर होना पड़ा. जब स्पेनिश जोड़ी ने कोर्ट से बाहर जाने का फैसला किया उस समय स्कोर 6-6 था.

इस प्रकार पेस और स्टेपानेक की जोड़ी आसानी से फाइनल में पहुंच गई. फाइनल में पेस और स्टेपानेक का मुकाबला अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी और नीदरलैंड्स के जीन-जूलियन रोजर की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 से पराजित किया.

Advertisement
Advertisement