भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. उनसे पहले देश का सिर्फ एक खिलाड़ी ही व्यक्तिगत मेडल हासिल कर पाया था.
पेस को अटलांटा ओलंपिक में उन्हें वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था. 127वीं रैंक के लिएंडर पेस ब्राजील के फरनेंडो को हराकर सिंगल्स मुकाबलों में मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने.
पेस ने रिचे रेनबर्ग, निकोलस पिरेरिया, थोमस और डिगो फुरलान को हरकार सेमीफाइनल में अमेरिका के आंद्रे अगासी से मुकाबला तय किया.
अगासी से हारकर लिएंडर पेस का मुकाबला ब्राजीली खिलाड़ी फरनेंडो मेलीजेनी से होना तय हुआ.
फरनेंडो अपने सेमीफाइनल में सरजेई से हार चुके थे. पेस ने 3-6, 6-2, 6-4 से यह मुकाबला जीतकर भारत को 1980 के बाद एकबार फिर मैडल की लिस्ट में ला दिया.