आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने संकेत दिया है कि अगर विश्व कप टीम के लिये उन्हें नहीं चुना जाता है तो उनका क्रिकेट कैरियर समाप्त हो सकता है.
विश्व कप में अपनी टीम की गेंदबाजी के अगुवाई इच्छा रखने वाले ली ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मुझे टीम में लिया जाएगा. मै विश्व कप में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बागडोर संभालना चाहता हूं.’ टेस्ट क्रिकेट से पहले सन्यास ले चुके ली को पिछले माह विश्व के लिये 30 संभावित खिलाड़ियों में चुना गया था जिसमें से इस माह 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा होने वाली है.
ली का पूरी उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिये नहीं चुने जाने के बावजूद उनका चयन विश्व कप के लिये अन्तिम 15 खिलाड़ियों मे कर लिया जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये चुने गये ली ने कहा कि अब उनकी चोट ठीक हो चुकी है जिसके कारण वे पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप में भाग नहीं ले पाये थे.