scorecardresearch
 

अजहरुद्दीन प्रकरण: जानिए क्‍या था पूरा मामला

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को गलत ठहराया. कोर्ट ने मैच फिक्सिंग प्रकरण में फैसला सुनाते हुए कहा कि अजहरुद्दीन पर लगा प्रतिबंध अब खत्म हो चुका है.

Advertisement
X
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को गलत ठहराया. कोर्ट ने मैच फिक्सिंग प्रकरण में फैसला सुनाते हुए कहा कि अजहरुद्दीन पर लगा प्रतिबंध अब खत्म हो चुका है. यदि बीसीसीआई इस फैसले के खिलाफ अपील करता है, तभी उन पर दोबारा बैन लग सकता है. वहीं बीसीसीआई ने कहा है कि वे कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद ही इस मामले में कुछ भी कह पाएंगे.

Advertisement

मैच फिक्सिंग में आया था अजहर का नाम
साल 2000 में पूर्व साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर हैंसी क्रॉन्ये ने मैच फिक्सिंग स्कैंडल में अजहरुद्दीन का नाम लिया था. जांच के बाद बीसीसीआई ने अजहर के क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. क्रॉन्ये ने कहा था कि बुकीज से उनकी मुलाकात अजहर ने ही करवाई थी.

साल 2000 में अजहर पर लगा आजीवन प्रतिबंध
देश की जांच एजेंसी सीबीआई ने पूरे मामले की जांच कर एक रिपोर्ट जारी की थी. अजहरुद्दीन ने भी तीन वनडे मैचों में फिक्सिंग करने की बाद कबूल की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने 2000 में उन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था.

BCCI के फैसले के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अजहर
हैदराबाद के अजहरुद्दीन ने बीसीसीआई के फैसले को स्थानीय अदालत में चुनौती दी थी, लेकिन अदालत ने प्रतिबंध बरकरार रखा. इसके बाद अजहरुद्दीन ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. अजहरुद्दीन के वकील ने हाईकोर्ट में कहा था कि बीसीसीआई ने बगैर किसी साक्ष्य के अजहरुद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था.

Advertisement

इससे पहले बीसीसीआई की पूर्व अनुशानस समिति के सदस्य कमल मोरारकर ने भी अजहरुद्दीन पर लगाए प्रतिबंध को हटाने की वकालत की थी. मोरारकर उस अनुशासन समिति के सदस्य थे जिसने अजहर पर प्रतिबंध लगाया था. साल 2000 में बीसीसीआ ने ए. सी. मुथैया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था.

साल 2006 में बीसीसीआई ने प्रतिबंध हटाते हुए उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में सम्मान किया था. आईसीसी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा था कि अजहर पर से बैन हटाने के अधिकार सिर्फ उसके पास हैं. बीसीसीआई के कहने से वे क्रिकेट नहीं खेल सकते.

Advertisement
Advertisement