scorecardresearch
 

आईपीएल-4: दूसरे दिन की नीलामी का LIVE अपडेट

आईपीएल सीजन-4 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का दौर जारी है. दूसरे दिन भी देश और दुनिया की निगाहें इन क्रिकेटरों के लिए लगने वाली बोलियों पर टिकी हुई हैं.

Advertisement
X

Advertisement

06:00 pm:आईपीएल-4 की नीलामी ख़त्म हुई.

05:58 pm:रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने मोहम्मद कैफ़ को एक लाख 30 हज़ार डॉलर में ख़रीदा.
05:57 pm:दक्षिण अफ़्रीका के रॉबर्ट फ़्रीलिंक को 20 हज़ार डॉलर में डेल्डी डेयरडेविल्स ने ख़रीदा.

05:52 pm:ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एडेन ब्लिज़र्ड को 20 हज़ार डॉलर में मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा.

05:50 pm:ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ नाथन रेमिंग्टन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 हज़ार डॉलर में ख़रीदा.

05:47 pm:डेक्कन चार्जर्स ने इंग्लैंड के माइकल लम्ब को 80 हज़ार डॉलर में ख़रीदा.

05:43 pm:दक्षिण अफ़्रीका के कॉलिन इंग्रम को डेल्ही डेयरडेविल्स ने एक लाख डॉलर में ख़रीदा.

05:40 pm:ऑस्ट्रेलिया के मोएजेज़ हेनरीकेज़ को 50 हज़ार डॉलर में मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा.
05:38 pm:दक्षिण अफ़्रीका के जोनाथन वैंडियर को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 20 हज़ार डॉलर में खरीदा.

05:35 pm:डिमिट्री मैसकरानहैस को एक लाख डॉलर में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.

Advertisement

05:33 pm:वसीम जाफ़र को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.

05:30 pm:ट्रैविस बर्ट डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम से खेलेंगे. उनकी क़ीमत रही 20 हज़ार डॉलर.

05:27 pm:दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ थेरॉन को डेक्कन चार्जर्स ने 85 हज़ार डॉलर में खरीदा.

05:25 pm:मुरली कार्तिक को चार लाख डॉलर में पुणे ने खरीदा.

05:22 pm:मोहम्मद कैफ़ को भी नहीं मिला कोई खरीदार.

05:21 pm:दक्षिण अफ़्रीका के डेविड मिलर में भी किसी की रुचि नहीं.

05:18 pm:ऑस्ट्रेलिया के डेनिएल हैरिस के लिए भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई.

05:16 pm:वीआरवी सिंह को फिर से किसी टीम ने नहीं खरीदा.

05:14 pm:जेसी राइडर एक लाख 50 हज़ार डॉलर में टीम पुणे के खाते में गए.

05:12 pm:अभी उन खिलाड़ियों की सूची तैयार हो रही है, जो बिके नहीं हैं और टीम प्रबंधनों की उनमें रुचि है.

05:10 pm:दक्षिण अफ़्रीका के डू प्लेसिस एक लाख 20 हज़ार डॉलर में चेन्नई टीम के लिए बिके.

05:08 pm:विनय कुमार कोच्चि की टीम की ओर से खेलेंगे.{mospagebreak}

05:00 pm:मुनाफ़ पटेल इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे और उनकी क़ीमत लगी सात लाख डॉलर.

04:56 pm:मोहम्मद कैफ़ और वसीम जाफ़र को भी कोई ख़रीदार नहीं मिल पाया.

04:52 pm:चेन्नई की टीम ने सुदीप त्यागी को दो लाख 40 हज़ार डॉलर में ख़रीदा.

Advertisement

04:48 pm:स्टाइरिस को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो लाख डॉलर में ख़रीदा.

04:45 pm:ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन को डेक्कन चार्जर्स ने 20 हज़ार डॉलर में ख़रीदा.

04:41 pm:तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनाडकट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ढाई लाख डॉलर में ख़रीदा.

04:38 pm:मनप्रीत गोनी डेक्कन चार्जर्स के हिस्से में गए हैं.

04:30 pm:लंच ब्रेक के बाद कम ही खिलाड़ी बिक पाए हैं.

03:26 pm:चेन्नई सुपर किंग्स ने सूरज रणदीव को 80 हज़ार डॉलर में ही ख़रीदा.

03:20 pm:वेणुगोपाल राव डेल्डी डेयरडेविल्स के खाते में गए और क़ीमत रही सात लाख डॉलर.

03:16 pm:ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स पैटिन्सन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक लाख डॉलर में ख़रीदा.
03:05 pm: लंच ब्रेक के बाद अगले दौर की नीलामी फिर शुरू.

02:00 pm: दूसरे दिन का लंच हुआ. एक घंटे के ब्रेक के बाद दुबारा बोली शुरू होगी.

01:58 pm: जेरोम टेलर को 100,000 डॉलर में पुणे ने खरीदा.

01:58 pm: तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह को किसी ने नहीं खरीदा.

01:55 pm: वान डर वाथ को 55,000 डॉलर में बैंगलोर रॉयल चैंलेंजर्स ने खरीदा.

01:53 pm: पंकज सिंह को 95,000 डॉलर में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा.

01:50 pm: इंग्‍लैंड के गेंदबाज रेयान सायबॉटम को किसी ने नहीं खरीदा.

01:46 pm: जॉन हिस्‍टिंगस को 20,000 डॉलर में कोच्चि ने खरीदा.

Advertisement

01:44 pm: एंड्रयू मैक्‍डोनाल्‍ड को 80,000 डॉलर में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने खरीदा.

01:42 pm: शॉन मार्श को 290,000 डॉलर में पुणे ने खरीदा.

01:39 pm: रेयान ड्सटेच को 150,000 डॉलर में केकेआर ने खरीदा.

01:34 pm: कलिंगर को 75,000 डॉलर में कोच्चि ने खरीदा.

01:29 pm: ओवेश शाह को 200,000 डॉलर में कोच्चि ने खरीदा.

01:23 pm: सूरज रणदीव को 80,000 डॉलर में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा.{mospagebreak}

01:05 pm: गेंदबाज सुदीप त्‍यागी को 240,000 डॉलर में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने खरीदा

12:58 pm: गेंदबाज अभिमन्‍यु मिथुन को 260,000 डॉलर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.

12:50 pm: गेंदबाज जोगिन्‍दर शर्मा को 150,000 डॉलर में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने खरीदा.

12:40 pm: गेंदबाज उनादकट को 250,000 डॉलर में नाइट राइडर्स ने खरीदा.

12:17 pm: वेणुगोपाल राव को 700,000 डॉलर में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने खरीदा.

12:11 pm: बल्‍लेबाज इयान बेल को किसी ने नहीं खरीदा.

11:53 am: वान डर मार्वे को 50,000 डॉलर में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने खरीदा.

11:50 am: मोंटी पनेसर और रंगाना हेराथ को किसी ने नहीं खरीदा.

11:48 am: लक्ष्‍मीपति बालाजी को 500,000 डॉलर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा.

11:45 am: क्‍लेन मैक्‍काय को 110,000 डॉलर में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.

11:43 am: उमेश यादव को 750,000 डॉलर में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने खरीदा.

Advertisement

11:38 am: शान टैट को 300,000 डॉलर में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा.

11:35 am: मुनफ पटेल को 700,000 डॉलर में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.

11:33 am: फरवीज महरूफ को किसी ने नहीं खरीदा.

11:32 am: अशोक डिंडा को 375,000 डॉलर में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने खरीदा.

11:28 am: आर विनय कुमार को 475,000 डॉलर में कोच्चि ने खरीदा.

11:24 am: अजीत अगरकर को 210,000 डॉलर में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने खरीदा.{mospagebreak}

11:20 am: दिमित्री मस्‍करेंहांस और जस्टिन कैंप को किसी ने नहीं खरीदा.

11:18 am: रवि बोपारा, जैकब ओरम और ड्वेन स्मिथ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

11:17 am: थुसारा परेरा को 800,000 डॉलर में कोच्चि ने खरीदा.

11:15 am: आलराउंडर डेनियल क्रिस्‍टन को 900,000 डॉलर में डक्‍कन चार्जर्स ने खरीदा.

11:10 am: श्रीलंकाई बल्‍लेबाज सनथ जयसूर्या नहीं बिके.

11:07 am: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड को दिल्ली ने खरीदा.

11:05 am: आईपीएल-4- दूसरे दिन रेमंड और तायबू नहीं बिके.

10:54 am: आईपीएल-4 में हर टीम अपने घरेलू मैदान पर सात मैच खेलेगी.

10:47 am:आईपीएल-4 में आज 264 खिलाड़ियों की होगी नीलामी.

10:36 am: आईपीएल-4 के लिए दूसरे दिन भी होगी कई बड़े खिलाडि़यों की नीलामी

10:27 am: आईपीएल-4 के लिए दूसरे दिन की बोली थोड़ी देर में शुरू

आईपीएल सीजन-4 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का दौर जारी है. दूसरे दिन भी देश और दुनिया की निगाहें इन क्रिकेटरों के लिए लगने वाली बोलियों पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

नीलामी के पहले दिन जहां एक ओर गौतम गंभीर, युसूफ़ पठान, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को ऊंचे दाम मिले, वहीं सौरव गांगुली और ब्रायन लारा पर किसी ने बोली नहीं लगाई. मामला अब बेहद रोमांचक रूप लेता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement