भारत के खिलाड़ी पुरुपल्ली कश्यप का लंदन ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल स्पर्धा में विजय अभियान थम गया है. गुरुवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई ने कश्यप को 21-19, 21-11 से पराजित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि कश्यप ने बुधवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-14, 15-21, 21-9 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई थी.