scorecardresearch
 

देवेंद्रो क्वार्टर फाइनल में हारकर ओलंपिक से बाहर

भारतीय युवा मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह पुरुषों के लाइट फ्लाई (49 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के मुक्केबाज पैडी बार्नेस से हारकर बुधवार देर रात लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये.

Advertisement
X

भारतीय युवा मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह पुरुषों के लाइट फ्लाई (49 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के मुक्केबाज पैडी बार्नेस से हारकर बुधवार देर रात लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये.

Advertisement

बार्नेस ने देवेंद्रो को 23-18 से हराया. देवेंद्रो की हार के साथ ओलंपिक खेलों में भारतीय मुक्केबाजी की चुनौती समाप्त हो गई.

बार्नेस ने देवेंद्रो के खिलाफ पहला और दूसरा दौर क्रमश: 7-5, 10-5 से जीता जबकि भारतीय मुक्केबाज ने तीसरा दौर 8-6 से अपने नाम किया. देवेंद्रो की तीसरे दौर की जीत उन्हें मैच बचाने में मददगार साबित नहीं हुई और वह मुकाबला कुल 18-23 के स्कोर से हार गये.

इससे पहले महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में बुधवार को हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement