भारत के स्टार बॉक्सर विजेन्दर सिंह मिडिल वेट कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी अब्बॉस अटोएब से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. इस मैच को जीतने पर विजेन्दर सिंह सेमीफाइनल में पहुंचते और भारत के लिए एक पदक पक्का हो सकता था. लेकिन वे 17-13 से यह मैच हार गए. बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता इस खिलाड़ी से पूरे देश को पदक की उम्मीद थी.
पहले राउंड में दोनों मुक्केबाज 3-3 से बराबरी पर रहे. दूसरे राउंड में अटोएब विजेन्दर पर भारी पड़ते नजर आए और उन्होंने दूसरा राउंड 7-5 से अपने नाम किया. तीसरे राउंड में विजेन्दर कुछ थके हुए दिखने लगे और वे यह राउंड भी 7-5 से हार गए. इस तरह से विजेन्दर ने यह क्वार्टर फाइनल मैच 17-13 से गंवा दिया और इसी के साथ उनसे पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई.
सोमवार को महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक पदक पक्का कर लिया और उम्मीद की जा रही थी कि विजेन्दर भी भारत को एक पदक दिलाएंगे.
इससे पहले शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में विजेन्दर सिंह ने अमेरिका के टेरेल गोशा को 16-15 हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी.
दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन आखिर में विजेन्दर ने सिर्फ 1 पॉइंट से जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी. अमेरिका के टेरेल गोशा को क्वॉर्टर फाइनल की राह में विजेन्दर के लिए पहले ही बड़ा चैलेंज माना जा रहा था. गोशा ने आक्रामक खेल दिखाते हुए विजेन्दर पर हावी होने की कोशिश की, लेकिन विजेन्दर ने भी शानदार खेल दिखाते हुए माकूल जवाब दिया.
मैच की शुरुआत से ही दोनों बॉक्सर्स आक्रामक होकर खेल रहे थे. विजेन्दर ने पहला राउंड 4-3 से जीता जबकि बाकी के दोनों राउंड 5-5 और 7-7 की बराबरी पर छूटे. पहले राउंड में मिली एक पॉइंट की बढ़त ही विजेन्दर के लिए निर्णायक साबित हुई.