scorecardresearch
 

ओलंपिक: गगन नारंग ने दिलाया भारत को पहला पदक

भारत के स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने सोमवार को कांस्य पदक जीत कर लंदन ओलंपिक में भारत की झोली में पहला पदक डाला. नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य जीता.

Advertisement
X
गगन नारंग
गगन नारंग

Advertisement

भारत के स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने सोमवार को कांस्य पदक जीत कर लंदन ओलंपिक में भारत की झोली में पहला पदक डाला. नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य जीता.

महिला तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की लैसराम बोम्बाल्या देवी को हालांकि शीर्ष-32 दौर में हार को सामना करना पड़ा. इस स्पर्धा के पहले दौर में बोम्बाल्या ने जीत हासिल की थी लेकिन बाद में उन्हें मैक्सिको की आइदा रोमन के हाथों हार मिली.

बोम्बाल्या की हार से पहले ही नारंग को पदक जीतने की खुशी प्रदान की थी. 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को मौजूदा चैम्पियन अभिनव बिंद्रा से एक बार फिर से ओ‍लंपिक चैम्पियन जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया.

नारंग बीजिंग ओ‍लंपिक में फाइनल में जगह नहीं बना सके थे लेकिन इस बार उन्होंने पदक पर निशाना लगाया. यह अलग बात है कि बीजिंग में इस स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले बिंद्रा इस बार फाइनल में नहीं पहुंच सके.

Advertisement

नारंग ने क्वालीफाईंग राउंड में 598 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया था. फाइनल में उन्होंने 103.1 अंक जुटाए और कुल 701.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. फाइनल में नारंग ने 10 प्रयासों में क्रमश: 10.7, 9.7, 10.6, 10.7, 10.4, 10.6, 9.9, 10.3 और 10.7 स्कोर हासिल किया.

नारंग क्वालीफीकेशन में हिस्सा ले रहे 47 निशानेबाजों में तीसरे स्थान पर रहे थे. नारंग ने पहली सीरीज में 100, दूसरी में 100, तीसरी में 98, चौथी में 100, पांचवीं में 100 और छठी सीरीज में भी 100 अंक हासिल किए.

दूसरी ओर, बिंद्रा पहली और दूसरी सीरीज में 99-99, तीसरी और चौथी सीरीज में 100-100 अंक जुटाने में सफल रहे लेकिन पांचवीं सीरीज में 99 और छठी सीरीज में 97 अंक ने उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. इटली के निकोलो कैम्प्रियानी और रोमानिया के एलिन जॉर्ज मोल्दोवियानू ने 599-599 अंक हासिल किए थे. दोनों ने मौजूदा विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

एलिन ने फाइनल में कैम्प्रियानी को पीछे छोड़ते हुए 103.1 अंक हासिल किया और 702.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. कैम्प्रियानी फाइनल में जुटाए गए 102.5 अंकों के साथ कुल 701.5 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल करने में सफल रहे.

Advertisement

उधर, बोम्बाल्या ने सोमवार को व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर ग्रीस की पसारा को 6-4 से हराया. बोम्बाल्या ने पांच सेट में कुल 129 अंक हासिल किए जबकि पसारा को 125 अंक मिले.

पहले सेट में बोम्बाल्या ने 25, दूसरे में 28, तीसरे में 28, चौथे में 23 और पांचवें में 25 अंक प्राप्त किए जबकि पसारा ने पांच सेटों में क्रमश: 27, 24, 26, 23 और 25 अंक जुटाए.

Advertisement
Advertisement