scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक: अमेरिकी तैराक फेल्प्स ने जीता करियर का 18वां स्वर्ण

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने शनिवार को लंदन ओलंपिक में तैराकी के 4 गुना 100 रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर अमेरिकी टीम को जीत दिलाई. इस पदक के साथ फेल्प्स के झोली में 18 ओलंपिक स्वर्ण और कुल 22 पदक हो गए हैं.

Advertisement
X
माइकल फेल्प्स
माइकल फेल्प्स

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने शनिवार को लंदन ओलंपिक में तैराकी के 4 गुना 100 रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर अमेरिकी टीम को जीत दिलाई. इस पदक के साथ फेल्प्स के झोली में 18 ओलंपिक स्वर्ण और कुल 22 पदक हो गए हैं.

Advertisement

अमेरिकी टीम ने यह स्पर्धा 3 मिनट 29.35 सेकेंड में जीती. फेल्प्स की टीम में मैथ्यू ग्रेवर्स, ब्रेंडन हैनसन और नाथन एड्रियन थे.

इस स्पर्धा में जापान की टीम दूसरे स्थान पर रही. उसने अमेरिकी टीम से दो सेकेंड अधिक समय लेते हुए 3 मिनट 31.26 सेकेंड में रेस पूरी की.

इस स्पर्धा का कांस्य ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला.

Advertisement
Advertisement