भारत के पारुपल्ली कश्यप ने लंदन ओलंपिक बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुषों के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल पहुंच गए हैं. कश्यप ने बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-14, 15-21, 21-9 से हराया.
कश्यप ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले साइना नेहवाल ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में अंतिम आठ में जगह बनाई थी.
कश्यप ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में विश्व के 11वीं वरीयता प्राप्त वियतनाम के टी. एम. निगुयेन को 21-9, 21-14 से हराया था.
पहले ग्रुप मुकाबले में कश्यप ने बेल्जियम के तान यूहान को 21-14, 21-12 से पराजित किया था.