scorecardresearch
 

'गलत फैसले बने भारतीय बॉक्सरों की हार की वजह'

इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव ब्रिगेडियर पी के मुरलीधरन ने कहा है कि लंदन ओलंपिक में भारतीय पुरुष बॉक्सरों के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह मैचों में रेफरियों द्वारा दिए गए खराब फैसले रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव ब्रिगेडियर पी के मुरलीधरन ने कहा है कि लंदन ओलंपिक में भारतीय पुरुष बॉक्सरों के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह मैचों में रेफरियों द्वारा दिए गए खराब फैसले रहे हैं.

मेल टुडे के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने ये बात कही. लंदन ओलंपिक में भारतीय पुरुष बॉक्सर एक भी पदक नहीं जीत सके हैं. बातचीत में उन्होंने साफ कर दिया कि वो बॉक्सरों के इस खराब प्रदर्शन के बाद उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई करने नहीं जा रहे.

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ये हमारे दुर्भाग्य है कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हम बॉक्सिंग में कोई मेडल नहीं जीत पाए. हममें मेडल जीतने की काबिलयत होते हुए भी हमें कोई मेडल नहीं मिला. मैचों के दौरान हमारे बॉक्सरों द्वारा मारे गए बाउट किसी अन्य मैचों पर आजमाकर देखेंगे तो उसमें बॉक्सर को जरूर प्वाइंट मिले हैं लेकिन हमें नहीं मिले.

Advertisement

उन्होंने कहा 'भारतीय बॉक्सिंग के भविष्य को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. इस बार सात बॉक्सरों ने क्वालिफाई किया जो कि काफी विश्वसनीय और सकारात्मक बात है. हालांकि हमें भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए और अधिक कड़ी मेहनत की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement