scorecardresearch
 

डबल ट्रैप में पदक पर निशाना लगाने उतरेंगे सोढी

गगन नारंग के कांस्य पदक से उनका मनोबल बढा है और अब ओलंपिक में भारत की प्रबल उम्मीद रंजन सोढी गुरुवार को डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में इससे बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे.

Advertisement
X
रंजन सोढी
रंजन सोढी

Advertisement

गगन नारंग के कांस्य पदक से उनका मनोबल बढा है और अब ओलंपिक में भारत की प्रबल उम्मीद रंजन सोढी गुरुवार को डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में इससे बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे.

सोढी ने रायल अर्टिलरी बैरेक्स पर होने वाली स्पर्धा से पहले कहा, इससे भारतीय निशानेबाजी टीम का मनोबल बढा है. सभी उत्साहित हैं और अपनी स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नारंग के पदक से पूरे भारतीय दल को अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी.

उन्होंने कहा, यह सिर्फ निशानेबाजों ही नहीं बल्कि लंदन ओलंपिक में पूरे भारतीय दल के लिये प्रेरणास्रोत है.सभी का मनोबल बढा हुआ है और सभी काफी रोमांचित हैं.’ फिरोजपुर के इस निशानेबाज ने पिछले कुछ साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है लिहाजा उनसे काफी अपेक्षायें हैं. सोढी हालांकि कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं काफी रोमांचित हूं. कोई दबाव नहीं है लेकिन जिम्मेदारी है. लोगों को मेरी क्षमता पर भरोसा है. यह जानकर अच्छा लगता है. सोढी ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे और मौसम तथा रेंज को लेकर कोई बहाना नहीं बनायेंगे.

आउटडोर स्पर्धाओं में इंग्लैंड का मौसम निर्णायक साबित हो सकता है. सोढी ने कहा, प्रतियोगिता में सभी निशानेबाज चोटी के हैं. मौसम और रेंज का असर सभी पर पड़ेगा लिहाजा यह कोई बहाना नहीं है.’ उन्होंने स्वीकार किया कि डबल ट्रैप में मौसम का सर्वाधिक असर पड़ता है लेकिन उसके लिये पहले से तैयार रहना होता है.

उन्होंने कहा, मैं लंबे समय से इस खेल में हूं. 2009 विश्व चैम्पियनशिप और विश्व कप जीत चुका हूं. मुझे पता है कि क्या करना है. आप भले ही दुनिया के महानतम निशानेबाज हों लेकिन उस दिन तकदीर का साथ मिलना भी जरूरी है.’ इस साल विश्व चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहे सोढी ने कहा कि इस रेंज पर 150 में से 145 का स्कोर फाइनल में पहुंचने के लिये अच्छा होगा.

Advertisement
Advertisement