scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक: भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

कभी हाकी जगत में एकछत्र राज करने वाली भारतीय टीम का लंदन ओलंपिक खेलों में मौजूदा चैंपियन जर्मनी के खिलाफ भी लचर प्रदर्शन जारी रहा तथा शुक्रवार को 2-5 की शर्मनाक हार के साथ ही वह सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गयी.

Advertisement
X

कभी हाकी जगत में एकछत्र राज करने वाली भारतीय टीम का लंदन ओलंपिक खेलों में मौजूदा चैंपियन जर्मनी के खिलाफ भी लचर प्रदर्शन जारी रहा तथा शुक्रवार को 2-5 की शर्मनाक हार के साथ ही वह सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गयी.

Advertisement

पहले दो मैच में हार के कारण भारत के लिये यह मैच करो या मरो जैसा था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से लचर खेल दिखाया. जर्मन खिलाड़ियों ने शुरू से ही उन्हें अपने इशारों पर नचाया. जर्मनी की तरफ से युवा स्टार स्ट्राइकर फ्लोरियन फॉक्स ने बेहतरीन खेल दिखाया तथा हैट्रिक बनायी.

उन्होंने सातवें, 16वें और 36वें मिनट में गोल किये. उनके अलावा ओलिवर कोर्न (24वें मिनट) और वेस्ले क्रिस्टोफर (34वें मिनट) ने भी गोल दागे. भारत की तरफ से पहला गोल वी आर रघुनाथ ने 13वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया. इसके बाद तुषार खांडेकर ने 62वें मिनट में मैदानी गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया. भारत की यह लगातार तीसरी हार है. इससे पहले वह हालैंड से 2-3 से और न्यूजीलैंड से 1-3 से हार गया था.

Advertisement

आठ बार का ओलंपिक चैंपियन भारत अब ग्रुप बी में छठे और आखिरी स्थान पर है. भरत छेत्री की अगुवाई और आस्ट्रेलियाई कोच माइकल नोब्स की देखरेख में खेल रही टीम को अब निचले स्थानों के लिये खेलना होगा.

हालैंड और जर्मनी ग्रुप बी में तीन-तीन जीत के साथ शीर्ष पर हैं. कोरिया के दो मैच में तीन अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड तीन मैच में तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है. जर्मनी ने सातवें मिनट में गोल करने की शुरुआत की. फॉक्स ने दो डिफेंडरों को छकाकर रिवर्स हिट से गेंद को गोल में डाला. इसके एक मिनट बाद भारत को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन संदीप सिंह के मैदान से चिपककर गये शाट को गोलकीपर मैक्स विनहोल्ड ने डाइव लगाकर अपनी स्टिक से बचा दिया.

रघुनाथ ने 13वें मिनट में भारत को मिले दूसरे पेनल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल किया. जर्मनी ने हालांकि इसके बाद पूरी तरह से दबदबा बना दिया. फॉक्स ने 16वें मिनट में ढीली गेंद मिली और उन्होंने रिबाउंड पर उसे गोल में डाल दिया. भारतीय रक्षापंक्ति पर कितना दबाव था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जर्मन चार मिनट के अंदर भारतीय सर्किल में घुसे. उन्हें जल्द ही इसका इनाम मिला.

Advertisement

कोर्न ने 24वें मिनट में रिबाउंड को स्कूप से गोल में डाल दिया. गोलकीपर श्रीजेश ने पहला शाट रोक दिया था. वेस्ले ने मध्यांतर से एक मिनट पहले सर्किल के अंदर मिले पास पर गोल करके जर्मनी को 4-1 से आगे कर दिया. फॉक्स ने दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ही दायें छोर से मिले पास को गोल में तब्दील करके भारत की हार सुनिश्चित कर दी.

भारतीय स्ट्राइकरों ने दूसरे हाफ में कुछ अच्छा खेल दिखाया तथा तीन पेनल्टी कार्नर हासिल किये. इनमें से दो संदीप ने लिये लेकिन वह इनमें नाकाम रहे. भारत की तरफ से खांडेकर ने दूसरा गोल किया लेकिन इससे केवल हार का अंतर ही कम हो पाया.

Advertisement
Advertisement