scorecardresearch
 

डोपिंग पर कार्ल लुईस के बयान पर भड़के बोल्ट

फर्राटा के बेताज बादशाह उसैन बोल्ट ने अमेरिका के चैंपियन कार्ल लुइस के डोपिंग पर दिए बयान की जमकर निंदा की है. उन्होंने कहा है, 'मेरे दिल में लुइस के प्रति जो सम्मान था, वो अब खत्म हो गया है'.

Advertisement
X

फर्राटा के बेताज बादशाह उसैन बोल्ट ने अमेरिका के चैंपियन कार्ल लुइस के डोपिंग पर दिए बयान की जमकर निंदा की है. उन्होंने कहा है, 'मेरे दिल में लुइस के प्रति जो सम्मान था, वो अब खत्म हो गया है'.

Advertisement

अमेरिका के महान स्प्रिंटर लुइस ने जमैका की डोपिंग परीक्षण नीति में सख्ती पर चिंता जताई थी.

बोल्ट ने कहा, 'जब मैंने सुना कि लुइस ने इस तरह की बात कही है तो मुझे काफी निराशा हुई. मैंने उनके लिए सम्मान खो दिया है. जमैका के एथलीट्स ने जो भी हासिल किया है वो अपनी कड़ी मेहनत से किया है. हम बहुत कड़ा संघर्ष करके ही यहां पहुंचते हैं.'

बोल्ट ने कहा कि लुइस ऐसा सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement