scorecardresearch
 

चक्का फेंक में आठवें स्थान पर रहे विकास गौड़ा

ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद माने जा रहे विकास गौड़ा पुरूषों की चक्काफेंक स्पर्धा के फाइनल में आठवें और आखिरी स्थान पर रहे. विकास ने पहले प्रयास में 64.79 मीटर की दूरी तक चक्का फेंका जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था.

Advertisement
X
विकास गौड़ा
विकास गौड़ा

ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद माने जा रहे विकास गौड़ा पुरूषों की चक्काफेंक स्पर्धा के फाइनल में आठवें और आखिरी स्थान पर रहे. विकास ने पहले प्रयास में 64.79 मीटर की दूरी तक चक्का फेंका जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था. उनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 66.28 मीटर है जो उन्होंने खेलों से पहले कर दिखाया था.

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन को दोहराना भी विकास के लिए पदक जीतने को काफी नहीं होता लेकिन मंगलवार को क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने के बाद उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. पहले प्रयास में 64.79 मीटर का फासला नापकर वह तीन प्रयासों के पहले दौर में सातवें स्थान पर रहे. पहले दौर में 12 में से चार थ्रोअर बाहर हो जाते हैं.

अमेरिका में बसे विकास एक बार भी 65 मीटर का आंकड़ा पार नहीं कर सके. उसने छह प्रयासों में क्रमश: 64.79 मीटर, 60.95 मीटर, 63.03 मीटर, 64.15 मीटर, 64.48 मीटर और 63.89 मीटर की दूरी नापी.

जर्मनी के राबर्ट हार्टिंग ने 68.27 मीटर का फासला तय करके स्वर्ण पदक जीता. रजत पदक ईरान के एहसान हदादी को मिला जिसने 68.18 मीटर की दूरी तक चक्का फेंका. वहीं एस्तोनिया के गर्ड केंटर ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 68.03 मीटर की दूरी नापकर कांस्य हासिल किया.

Advertisement

इसके साथ ही विकास के अभियान का निराशाजनक अंत हो गया. वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं दोहरा सके. ओलंपिक के इतिहास में ट्रैक और फील्ड स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई करने वाले वह सातवें भारतीय थे.

Advertisement
Advertisement